जरुरी सूचना

आप सभी का मंथन पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण पर स्वागत है ।

Free Website Templates

Tuesday, August 22, 2023

प्री॰ पीएच॰डी॰ कोर्स वर्क 2023 का सत्रारम्भ

दिनांक 19.08.2023 को हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग में प्री॰ पीएच॰डी॰ कोर्स वर्क 2023 का सत्रारम्भ सम्पन्न हुआ। कक्षा प्रो॰ एम॰पी॰ शर्मा, सेवानिवृत अध्यक्ष, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली एवं प्रो॰ कुमुद शर्मा, अध्यक्ष, हिंदी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली एवं उपाध्यक्ष, हिंदी अकादमी, दिल्ली के व्यक्तव्यों से आरम्भ हुई। संयोजक प्रो॰ नवीन चन्द्र लोहनी अध्यक्ष हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग रहें।

शोध प्रविधि और प्रक्रिया पर विद्यार्थियों से वार्ता करते हुए प्रो॰ एम॰पी॰ शर्मा ने कहा कि पीएच॰ डी॰ ज्ञान विचार की परिपक्वता के साथ रोजगार से जुडी उपाधि भी है। विस्तृत ज्ञान क्षेत्र में यह उपाधि एक दिशा देती है और उस दिशा को परिपक्व बनाती है। इसलिए शोध कार्य गम्भीर वैचारिक कार्य है। अन्तर्विरोध किसी लेखक की आलोचना और लेखन शैली की कमी नहीं है, बल्कि शोध के द्वारा हम इन्हीं अन्तर्विरोधों के कारणों को खोजते हैं। शोध कार्य केवल पुस्तकालय तक सीमित नहीं है, बल्कि तथ्य तक पहुँचना है। 

प्रो॰ कुमुद शर्मा ने कहा कि हिंदी साहित्य ऐसा विषय है, जिससे समाज से संबंधित प्रत्येक विषय चाहे सामाजिक, आर्थिक और मनोविज्ञान हो सभी शामिल हैं। शोध से तात्पर्य है बार-बार खोज करना। शोध, उत्तर शोध कार्य और समकालीन विषयों से संवाद करना है। साहित्य संवाद की निरंतरता में लिखा जाता है। शोध, भूत, वर्तमान और भविष्य से जुड़ा होता है। शोध राष्ट्र की समुन्नति के संदर्भ में होना चाहिए।

शोध एक प्रक्रिया है, जो श्रमसाध्य है। शोध ऐसी जमीन है, जो आप संपूर्ण जीवन फल पाऐंगे। शोध में बौद्धिक ईमानदारी की बहुत आवश्यकता है। मौलिक अर्थ के लिए साहित्य के मूल पाठ से पाठक को टकराना पड़ता है। नई शिक्षा नीति में भी गुणवत्ता पूर्ण शोध और समाज सापेक्ष शोध पर जोर दिया गया है। शोध का उपयोगी होना जरूरी है। कालजयी कृतियाँ समय के साथ यात्रा करती हैं। युगबोध को साहित्यकार पकड़ता है। शोधार्थी को भी युगबोध को पकड़कर शोध करना चाहिए। 

कक्षा में प्रो॰ आभा शर्मा, विभाग के शिक्षक, शोधार्थी एवं प्री॰ पीएच॰ के विद्यार्थी शामिल रहे।






Wednesday, August 2, 2023

वेबगोष्ठी ''आज के सवाल और प्रेमचंद का साहित्य'' का आयोजन

दिनाँक 30 जुलाई 2023 को कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती  की पूर्व संध्या के अवसर पर हिंदी एवम आधुनिक भारतीय भाषा विभाग द्वारा वेबगोष्ठी ''आज के सवाल और प्रेमचंद का साहित्य'' का आयोजन किया गया।

विभागाध्यक्ष प्रो नवीन चन्द्र लोहनी ने गोष्ठी की अध्यक्षता की। विषय विशेषज्ञ प्रो जितेंद्र श्रीवास्तव, इग्नू, नई दिल्ली और प्रो रामवक्ष जाट, जेएनयू, नई दिल्ली रहे।

गोष्ठी का संचालन डॉ आरती राणा सहायक आचार्य (संविदा) ने किया।

प्रो नवीन चन्द्र लोहनी ने कहा कि प्रेमचंद विरले साहित्यकार है प्रेमचंद के पात्र, कथ्य, घटनाएं समय के साथ चलते हैं। साहित्यकार कालजयी मुद्दों को उठाते हैं इस रूप में प्रेमचंद मानवीय संवेदना के कथाकार हैं। प्रेमचंद ने नैतिकता, राजनीति पक्षधरता, सामाजिक न्याय, अशिक्षा, गरीबी, किसानों की  उन समस्याओं को अपने लेखन का माध्यम बनाया जो आज के समय के बड़े सवाल  समाज में बने हुए हैं। वह जीवन के प्रति सजग रचनाकार हैं प्रेमचंद भारतीय संस्कृति और समाज के जीवन मूल्यों को स्थापित करते हैं प्रेमचंद आमजन के कथाकार हैं।


प्रो जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रासंगिकता का प्रश्न जटिल प्रश्न है प्रेमचंद आज के समय में प्रासंगिक हैं। प्रेमचंद एक ऐसे समाज की कल्पना करते हैं जो समस्या मुक्त हो। प्रेमचंद के समय के सवाल आज भी है जातीय व्यवस्था का प्रश्न, सांप्रदायिकता का प्रश्न, सामंती व्यवस्था, भ्रष्टाचार, औद्योगिकीकरण, दहेज प्रथा स्त्री जीवन के प्रश्न, दहेज प्रथा अनमेल विवाह, विधवा विवाह की समस्याएं, जाति व्यवस्था आदि अनेक प्रश्न है जिन्हें प्रेमचंद ने अपनी लेखनी का आधार बनाया किंतु आज बड़े सवाल बनकर हमारे समाज में हैं। प्रेमचंद के साहित्य पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रेमचंद के वैचारिक लेखन में उनके विचार मुखरित होते हैं, स्त्री जीवन के प्रश्नों को उठाते हुए प्रेमचंद स्त्री शिक्षा पर जोर देते हैं और स्त्री को मजबूत बनाने के लिए और उसके जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रेमचंद  प्रतिबद्ध है। रंगभूमि  उपन्यास में औद्योगीकरण, पूंजीपतियों द्वारा शोषण प्रेमचंद दिखाते हैं तो आज के समय में शोषक और शोषण के रूप कदाचित बदल गए हो लेकिन कहीं ना कहीं आज भी स्थिति वही है। गोदान में मालती के रूप में आधुनिक स्त्री को अभिव्यक्त करते हैं जो स्वतंत्रता की बात करती है, सक्षम है और अपने अधिकारों के प्रति सचेत हैं। प्रेमचंद को समझने के लिए उनकी वैचारिक विरासत को समझने की आवश्यकता है। प्रेमचंद समाज निर्माण में बाधक इन तमाम समस्याओं को अपने लेखन में अभिव्यक्त करते हुए एक ऐसे समाज, राष्ट्र की कल्पना करते हैं जो इन सभी समस्याओं से मुक्त हो। जाति व्यवस्था का प्रश्न को  एक बड़ी समस्या के रूप में अपने लेखन में उजागर करते हैं और  नए भारत के निर्माण में  इस समस्या को बड़ी बाधा  मानते हैं। किसान जीवन की समस्याओं को प्रेमचंद अपने साहित्य में उठाते हैं आज शोषण का स्वरूप बदल गया है और किंतु समस्याएं लगभग उसी रूप में आज भी बनी हुई है।


प्रो रामवक्ष जाट ने कहा कि  प्रेमचंद की वैचारिक पृष्ठभूमि में आधुनिकरण का विचार रहा है। शिक्षा आधुनिकरण का द्वार खोलती है इस रूप में प्रेमचंद ने अपने पात्रों में विशेष रूप से स्त्री पात्रों को शिक्षा के प्रति सचेत दिखाया है । प्रेमचंद एक समस्या मुक्त समाज का समर्थन करते हैं जहां अंधविश्वास मुक्त समाज हो।स्त्री चिंता उनकी लेखन का प्रमुख आधार रही  है प्रेमचंद एक दूरदर्शी रचनाकार थे स्त्रियों को संपत्ति के अधिकार का समर्थन करते हुए उन्होंने कई कहानियां लिखी जिसके फलस्वरूप कानून में परिवर्तन भी हुए संपत्ति में स्त्रियों के अधिकार सुरक्षित रहे। हाशिए के लोगों के चरित्र उनके कथानक  का विषय बने हैं। प्रेमचंद अपने साहित्य में अंतिम निष्कर्ष नहीं देते ।  विशेष रूप से सीमांत किसानों की समस्याओं को प्रेमचंद ने अपने उपन्यासों में बहुत शिद्दत से अभिव्यक्त किया है और आज के समाज में वह समस्याएं अपने परिवर्तित स्वरूप में हमें दिखाई दिखाई देती है


गोष्ठी में डॉ अनुज अग्रवाल, डॉ अंजू, डॉ प्रवीण कटारिया, डॉ विद्यासागर सिंह, डॉ निर्देश चौधरी, डॉ राजेश कुमार, डॉ धर्मेंद्र भाटी, डॉ महेश पालीवाल,  डॉ मोनू सिंह, डॉ रविंद्र राणा, डॉ विवेक सिंह, डॉ योगेंद्र सिंह , डॉ हरीश कसना, डॉ सुमित नागर, पूजा, अंकिता तिवारी, पूजा यादव, गीता संदीप कुमार आदि शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी ऑनलाइन जुड़े।

















डॉक्टर महिपाल वर्मा स्मृति पुरस्कार

 चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में  नॉटिंघम, ब्रिटेन में पांच दशक निवास कर रही प्रवासी हिंदी रचनाकार एवं संस्कृति कर्मी श्रीमती जय वर्मा ने विश्वविद्यालय परिसर के हिंदी स्नातकोत्तर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 2 विद्यार्थियों एवं राजकीय महाविद्यालय (संघटक महाविद्यालय) जेवर गौतम बुद्ध नगर (रबूपुरा) में हिंदी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले तृतीय वर्ष के स्नातक उपाधि धारक 2 विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार प्रदान करने हेतु विश्वविद्यालय की मा. कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला जी को चेक भेंट किया।

इस धनराशि के ब्याज से प्रतिवर्ष 4 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार  हिंदी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 4 विद्यार्थियों को 2023 -24 से मिलेगा । पुरस्कार जय वर्मा के पति एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक "डॉक्टर महिपाल वर्मा स्मृति पुरस्कार" के नाम से जाना जाएगा । 


इसके बाद उन्होंने हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग में शिक्षकों और  विद्यार्थियों से भी मुलाकात की और उनकी ब्रिटेन के हिंदी कहानीकारों पर प्रकाशित पुस्तक पर भी चर्चा की।





यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता

 हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के तीन पुरातन विद्यार्थियों ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

एम.ए. 2021-23 के विद्यार्थी काजल और शिवम एवम् एमफिलo की पूर्व छात्रा सुरभि ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। 

तीनों विद्यार्थियों को विभाग के शिक्षकों एवं विभाग के अध्यक्ष प्रो0 नवीन चंद्र लोहनी ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।





आप सभी का मंथन विचार पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण में स्वागत है..

"कैमरे के फ़ोकस में - मंथन पत्रिका और विभागीय गतिविधियाँ " को ब्लॉग के बायीं ओर लिंक सूची में देखें .......