आज दिनांक 23-11-2022 को हिंदी विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो0 नवीन चंद्र लोहनी, संकायाध्यक्ष कला एवम अध्यक्ष हिंदी विभाग रहे।
प्रो0 नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सेदारी करनी चाहिये इससे व्यक्तित्व का विकास होता है और सामाजिक और व्यवहारिक ज्ञान होता है।
इस अवसर पर विभाग के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम का संचालन एम0 ए0 द्वितीय वर्ष की छात्रा शिवानी और बी0 ए0 द्वितिय वर्ष के छात्र नीतीश कुमार ने किया।
कार्यक्रम में नव प्रवेशी छात्र का पुरस्कार एम0 ए0 प्रथम वर्ष के छात्र अभिनव दहिया और नव प्रवेशी छात्रा का पुरस्कार एम0 ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा कीर्ति मिश्रा को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में डॉ आरती राणा, डॉ अंजू, डॉ विद्यासागर सिंह, डॉ प्रवीन कटारिया, डॉ यज्ञेश, अंजलि, शिवम, प्रियांश, राधा, काजल, शिवानी, केशव, जया, हिमांश, निशा, भानुप्रताप, अमित, अंशिका सिंह, अनुषिता, हरिओम पांडेय, लवी, निकी, रितिका, शुभम, सृष्टि, उन्नति आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment