हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग में 27 जून 2023 को एम० ए० द्वितीय वर्ष तथा बी०ए० तृतीय वर्ष के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विभाग में पधारे अतिथिगण डॉ मीनाक्षी सक्सेना ,अध्यक्ष हिंदी विभाग, एम० एम० एच० कॉलेज गाजियाबाद, डॉ मधु शर्मा, अध्यक्ष हिंदी विभाग, एन०ए०एस० कॉलेज मेरठ एवं विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष कला प्रो० नवीन चंद्र लोहनी द्वारा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। साथ ही विभागाध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया । इस अवसर पर विभाग में अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त छात्र - छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । निर्णायक मंडल सहायक आचार्य डॉ अंजू, डॉ प्रवीण कटारिया, डॉ यज्ञेश कुमार द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर एम० ए० द्वितीय वर्ष की छात्रा काजल को मिस फेयरवेल तथा बी०ए० तृतीय वर्ष के छात्र शौर्य को मिस्टर फेयरवेल घोषित किया गया। अंत में प्रो० लोहनी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन एम० ए० प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों कीर्ति मिश्रा और ऋषभ स्वामी ने किया व शोधार्थी पूजा कसाना ने धन्यवाद ज्ञापन देकर सभी का आभार व्यक्त किया। हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ आरती राणा, हिंदी विभाग के शोधार्थी मोहनी कुमार, विनय कुमार, पूजा यादव व कार्यालय स्टाप शैलेश जोशी, भुवन नेगी, सुमित तोमर, नरेश कुमार, प्रेम सागर,एम० ए० के शिवम, राधा, राखी, प्रिंस, प्रतीक्षा, व बी०ए० के निकुंज, आयुषी, अपूर्वा आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment