जरुरी सूचना

आप सभी का मंथन पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण पर स्वागत है ।

Free Website Templates

Saturday, November 25, 2023

नव आगत विद्यार्थियों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन

 दिनांक 18 नवंबर 2023 को हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में नव आगत विद्यार्थियों के स्वागत के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता  विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए समय का महत्व अत्यधिक होता है, हमें समय के महत्व को समझना चाहिए और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। नवागत विद्यार्थियों को उन्होंने शुभकामनाएं दी। विभाग के शिक्षक डॉ अंजू ,डॉक्टर आरती राणा, डॉक्टर प्रवीण कटारिया और डॉक्टर यज्ञेश कुमार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभाग के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए। 

कार्यक्रम में मिस फ्रेशर एमo ए o प्रथम वर्ष की छात्रा नेहा और मिस्टर फ्रेशर एमo ए o  प्रथम वर्ष के छात्र शौर्य रहे।

कार्यक्रम का संचालन एमo एo प्रथम वर्ष की छात्रा कीर्ति ने किया।

इस अवसर पर पीएचoडीo से पूजा यादव, विनय कुमार, प्री पीएचo डीo से उपेंद्र, सचिन, शशि, सुमन, काजल, मोनिका, एमo ए o द्वितीय वर्ष से राखी, गरिमा, नेहा, प्रतीक्षा, प्रिंस, अंजलि, शीबा, एमo एo प्रथम वर्ष से नेहा, शौर्य आयुषी,प्रियंका, राजकुमार, विक्रांत, रिया आदि उपस्थित रहे।
















No comments:

Post a Comment

आप सभी का मंथन विचार पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण में स्वागत है..

"कैमरे के फ़ोकस में - मंथन पत्रिका और विभागीय गतिविधियाँ " को ब्लॉग के बायीं ओर लिंक सूची में देखें .......