जरुरी सूचना

आप सभी का मंथन पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण पर स्वागत है ।

Free Website Templates

Tuesday, January 21, 2025

नव आगत विद्यार्थियों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन

 दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में नव आगत विद्यार्थियों के स्वागत के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता  विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए समय का महत्व अत्यधिक होता है, हमें समय के महत्व को समझना चाहिए और आपसी सोहार्द और प्रेम को बनाये रखना चाहिए तभी विकास होगा। नवागत विद्यार्थियों को उन्होंने शुभकामनाएं दी। विभाग के शिक्षक डॉ अंजू ,डॉक्टर आरती राणा, डॉक्टर प्रवीण कटारिया और डॉक्टर यज्ञेश कुमार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभाग के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए। 

कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर बीo ए o ऑनर्स प्रथम वर्ष के साजिद और मिस फ्रेशर एमo ए o  प्रथम वर्ष की छात्रा वर्षा रहे।

कार्यक्रम का संचालन एमo एo द्वितिय वर्ष की छात्रा नेहा,रिया और विक्रांत ने किया।

इस अवसर पर पीएचoडीo से विनय कुमार, एमo ए o द्वितीय वर्ष से नेहा  ठाकुर,शौर्य आयुषी,प्रियंका, प्रिंसी, राजकुमार, विक्रांत, रिया, मोनिका, एमo ए o प्रथम वर्ष से अर्चित, आर्यन, आयुषी, सोनिया बी o ए o ओनर्स से सपना, सुहानी आदि उपस्थित रहे।








No comments:

Post a Comment

आप सभी का मंथन विचार पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण में स्वागत है..

"कैमरे के फ़ोकस में - मंथन पत्रिका और विभागीय गतिविधियाँ " को ब्लॉग के बायीं ओर लिंक सूची में देखें .......