जरुरी सूचना

आप सभी का मंथन पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण पर स्वागत है ।

Free Website Templates

Wednesday, January 22, 2025

प्री. पीएच.डी. कक्षाओं का शुभारंभ

दिनांक 15 जनवरी 2025 को हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में प्री पीएचडी कक्षाओं का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रवासी साहित्यकार श्री तेजेंद्र शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा, संकायाध्यक्ष कला, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ रहे। कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी, अध्यक्ष हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग रहे।

  प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ देश के श्रेष्ठ विश्वविद्यालय में शामिल है। नेक ए प्लस प्लस की मान्यता के साथ यह विश्वविद्यालय श्रेष्ठ शिक्षा, संस्कार और जीवन में सफलता को प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रेरित करता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और शुभकामनाएं प्रेषित की।

श्री तेजेन्द्र शर्मा के कहा कि आधुनिक हिंदी साहित्य का मूल स्वर प्रवासी है, यह प्रवास चाहे देश के अंदर हो या देश के बाहर। उन्होंने कहा कि सच्ची कहानी वह है जिसमें आपको लगना चाहिए कि ऐसा हो सकता है या ऐसा ही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रवासी हिंदी साहित्य ब्रिटिश समाज को अपनाकर लिखा जा रहा है। जिससे ब्रिटिश हिंदी साहित्य वहां के समाज को प्रतिबिम्बित कर पा रहा है।

प्रोo नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि प्रवासी साहित्य को भारत में पाठ्यक्रम के रूप में संचालित करने का श्रेय हिंदी और आधुनिक भारतीय भाषा विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को जाता है। प्रवासी साहित्य के पाठ्यक्रम  निर्धारण में तेजेंद्र शर्मा की महती भूमिका रही है। देश विदेश में हिंदी के अध्ययन अध्यापन के दौरान विदेश में हिंदी की स्थिति बेहतर है। प्रवासी साहित्य के द्वारा देश-विदेश में हिंदी का प्रचार प्रसार हुआ है और हिंदी साहित्य समृद्ध हुआ है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने का उद्देश्य केवल एक डिग्री प्राप्त करना नहीं होता बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का वहन करना भी सीखना होता है। उच्च शिक्षित लोग समाज को एक दिशा देते हैं। प्री पीएचडी की कक्षाएं न केवल आपको उच्च शिक्षा में पारंगत करेगी बल्कि एक बेहतर मनुष्य इस समाज को भी देगी यही हमारा प्रयास रहेगा। प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने प्री पीएचडी के सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का संचालन डॉo अंजू ने किया।

इस अवसर पर डॉ प्रवीण कटारिया, डॉक्टर यज्ञेश कुमार, डॉ आरती राणा, डॉ विद्यासागर, विनय कुमार, पूजा यादव, सचिन कुमार, रेखा सोम और प्री पीएचडी के विद्यार्थी शामिल रहे।






No comments:

Post a Comment

आप सभी का मंथन विचार पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण में स्वागत है..

"कैमरे के फ़ोकस में - मंथन पत्रिका और विभागीय गतिविधियाँ " को ब्लॉग के बायीं ओर लिंक सूची में देखें .......