जरुरी सूचना

आप सभी का मंथन पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण पर स्वागत है ।

Free Website Templates

Tuesday, May 9, 2023

यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता

 हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के दो पुरातन छात्र और दो वर्तमान विद्यार्थियों ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

एम.ए. 2018-20 के छात्र के विद्यार्थी सचिन और उपेंद्र ने जेआरएफ और वर्तमान में एम. ए. चतुर्थ सत्र की दो छात्राओं शिवानी पांचाल ने जेआरएफ और काजल ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है । 

चारों विद्यार्थियों विभाग के शिक्षकों एवं विभाग के अध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष कला प्रो0 नवीन चंद्र लोहनी ने तथा डॉ० अंजू (सहायक आचार्य) , डॉ० विद्यासागर सिंह (सहायक आचार्य) , डॉ० प्रवीन कटारिया (सहायक आचार्य), डॉ० आरती राणा (सहायक आचार्य), डॉ० यज्ञेश कुमार (सहायक आचार्य)  ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

सचिन और उपेंद्र ने विश्वविद्यालय की पीएचडी परीक्षा में भी स्थान प्राप्त किया है।





No comments:

Post a Comment

आप सभी का मंथन विचार पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण में स्वागत है..

"कैमरे के फ़ोकस में - मंथन पत्रिका और विभागीय गतिविधियाँ " को ब्लॉग के बायीं ओर लिंक सूची में देखें .......