जरुरी सूचना

आप सभी का मंथन पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण पर स्वागत है ।

Free Website Templates

Monday, December 23, 2019

LOCHAN HINCHI 
यूटूब पर हिंदी चैनल, यहाँ मिलेंगी आपको हिंदी से जुडी महत्वपूर्ण वीडियोस। स्वागत है आपका हिंदी की इस नई जमीन पर....... 
आज दिनांक 13 दिसंबर 2019 को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के हिंदी विभाग में जया वर्मा, प्रवासी हिंदी साहित्यकार, नोटिरघम, ब्रिटेन से आई और छात्र छात्राओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी विभाग में आना मेरा बहुत अनुभव रहता है। उन्होंने अपने ब्रिटेन संबंधी अनुभव, कविता लेखन, साहित्य लेखन सहित ब्रिटेन में साहित्यिक गतिविधियों के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा की वे पिछले ५० वर्षों से जब से इंग्लॅण्ड मैं रह रहीं हैं हिंदी के प्रचार प्रसार के लिय लगातार प्रयत्न कर  रहीं हैं, पिछले ५० सालों  उन्होंने नॉनवेज को नही अपनाया साथ ही कभी हार्ड ड्रिंक को भी नहीं छुआ,  जबकि भारत में यह सब स्टेटस सिंबल है, जो हमारी संस्कृति के अनुकूल नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां हिंदी विभाग में हिंदी साहित्य, प्रवासी साहित्य सहित साहित्य अध्ययन के क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है। यह भी विशेष बात है कि प्रवासी साहित्य जो हिंदी का लिखा गया उसको अध्ययन अध्यापन में पहली बार लाने में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय तथा प्रो नवीन लोहनी का विशेष योगदान है। एम. ए. स्तर पर प्रवासी साहित्य का एक प्रश्न पत्र चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के विद्यार्थी पढ़ते हैं, जिसमें दुनिया के तमाम देशों सहित ब्रिटेन के भी अनेक  रचनाकार शामिल हैं। इस अवसर पर विभाग के छात्र छात्राओं ने अनेक प्रश्न पूछे। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो0 नवीन चंद्र लोहनी, डॉ आरती राणा, डॉ अंजू, डॉ सरिता शर्मा, डॉ प्रवीण कटारिया, यज्ञेश सहित विभाग के एमए, एमफिल, पीएचडी तथा बीए ऑनर्स हिंदी के विद्यार्थी शामिल रहें।






आप सभी का मंथन विचार पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण में स्वागत है..

"कैमरे के फ़ोकस में - मंथन पत्रिका और विभागीय गतिविधियाँ " को ब्लॉग के बायीं ओर लिंक सूची में देखें .......