जरुरी सूचना

आप सभी का मंथन पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण पर स्वागत है ।

Free Website Templates

Thursday, June 28, 2012

लुसान विश्वविद्यालय से लौटे प्रो० नवीन चन्द्र लोहनी : हिन्दी विभाग

fgUnh foHkkx] pkS/kjh pj.k flag fo”ofo|ky;] esjB ds foHkkxk/;{k] izks0 uohu pUnz yksguh Qjojh 2012 ls twu 2012 rd ywlku fo”ofo|ky; University of Lausanne ¼UNIL½ Lausanne, Switzerland esa fgUnh f”k{k.k rFkk Hkkjrh; laLd`fr lacaf/kr v/;;u ds fy, LFkkfir dfo dqyxq: johUnz ukFk टैगोर ps;j ij izFke izksQslj ds :i esa v/;kiu gsrq Hkkjrh; lkaLd`frd laca/k ifj’kn~ esa fnukad 27 tuojh 2012 dks dk;ZHkkj xzg.k कियाA
Hkkjr dh ekuuh;k jk’Vªifr Jherh izfrHkk nsoh flag ikfVy }kjk vDVwcj 2011 esa fLoV~tjySaM dh ;k=k esa ywlku fo”ofo|ky; University of Lausanne ¼UNIL½ Lausanne, Switzerland esa dfo dqyxq: johUnz ukFk टैगोर ds uke ij Hkkjr laca/kh v/;;u ds fodkl gsrq ,d ps;j LFkkfir dh vkSj bl fo”ofo|ky; esa bl ps;j ds izFke izksQslj ds :i esa mUgsa Qjojh 2012 ls ,d lsesLVj ds fy, bl fo”ofo|ky; esa izokl gsrq vkeaf=r fd;k A वहाँ प्रो नवीन चन्द्र लोहनी ने हिन्दी की स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्यापन कार्य किया तथा विद्यार्थियों एवं शोधर्थियों को हिन्दी साहित्य के विभिन्न पक्षों से परिचित कराया A साथ ही भारतीय संस्कृति तथा दर्शन की व्यापक जानकारियां भी लुसान fo”ofo|ky; के छात्र&छात्राओं को प्रदान की A प्रो० लोहनी हाल ही  में २० जून २०१२ को स्विटजरलैंड से वापस लौटे हैं  तथा २० जून को ही अपराहन में चौधरी चरण सिंह fo”ofo|ky; के हिन्दी विभाग में foHkkxk/;{k का कार्यभार ग्रहण कर लिया A  इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने प्रो० नवीन चन्द्र लोहनी का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी A

Saturday, June 16, 2012

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का परिणाम

हिन्दी विभाग, चौधरी चरण सिहं विश्वविद्यालय , मेरठ ऐसा विभाग जिसने अपने विकसित हाने के अल्प समय में शैक्षणिक एवं अकादमिक गतिविधियों से विश्वविद्यालय स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तरपर अपनी पहचान बनायी है और यह पहचान वैश्विक पटल पर नित नेई उपलब्धियों से विषिष्ट होती रही है। हिन्दी विभाग 14 मर्इ 2002 को विश्वविद्यालय में आरम्भ हुआ और दसवे वर्ष में 12 विद्यार्थियों ने जेआरएफ और नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह एक बडी़ उपलब्धि है। गौरतलब है कि विभाग के अध्यक्ष प्रो. नवीन चन्द्र लोहानी , स्विटज् रलैंड के लूसान विश्वविद्यालय में स्थापित कवि गुरू रवीन्दनाथ टैगोर चेयर पर प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का परिणाम 15-06-2012 को घोषित हुआ। परिणाम में हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। विभाग के ०७ जेआरएफ तथा 05 विद्यार्थिया ने नेट किया। जेआरएफ विद्यार्थियों में मोनू सिहं , प्रगति, पिंटू, कुसुम कुमारी, निवेदिता, कौशल, शिवानी तथा नेट विद्यार्थियों में डाॅ0 विपिन कुमार शर्मा, राहुल, पवन भारती, ज्योति सिहं एव मनीषा हैं ! प्रो. नवीन चन्द्र लोहानी ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई सन्देश भेजा तथा उनकी उपलब्धि की सराहना की। विभाग के अन्य सभी शिक्षकों ने भी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी।
अब तक हिन्दी विभाग से 19 विद्यार्थी नेट तथा 13 विद्यार्थी जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं ।

आप सभी का मंथन विचार पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण में स्वागत है..

"कैमरे के फ़ोकस में - मंथन पत्रिका और विभागीय गतिविधियाँ " को ब्लॉग के बायीं ओर लिंक सूची में देखें .......