जरुरी सूचना

आप सभी का मंथन पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण पर स्वागत है ।

Free Website Templates

Tuesday, October 17, 2023

1 से 2 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 'हिंदी भाषा के विकास में विदेशियों और हिंदीतर भाषियों का योगदान' का ब्रोशर और रजिस्ट्रेशन लिंक का शुभारंभ

 आज दिनांक 17.10.2023 को हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग के सभागार में डॉक्टर जे0सी0 भट्ट, पूर्व प्रवक्ता बिरला पीजी कॉलेज, गढ़वाल विश्वविद्यालय एवं पूर्व निदेशक पर्वतीय कृषि, प्रोफेसर दिव्या भट्ट पूर्व आचार्य, हिंदी विभाग, कुमाऊं विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा परिसर उत्तराखंड, प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी, अध्यक्ष, हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग ने दिनांक 1 से 2 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 'हिंदी भाषा के विकास में विदेशियों और हिंदीतर भाषियों का योगदान' का ब्रोशर और रजिस्ट्रेशन लिंक का शुभारंभ किया।

 इस अवसर पर प्रोफेसर जे0सी0 भट्ट ने कहा कि हिंदी के विकास में हिंदी से इतर क्षेत्रों और भाषियों के योगदान पर भी चर्चा की जानी चाहिए। हमने कृषि की विकसित टेक्नोलॉजी को किसानों तक पहुंचाने के लिए हिंदी में ही पुस्तक उपलब्ध कराई। यह संगोष्ठी निश्चय ही हिंदी के विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा का माध्यम बनेगी।

 प्रोफेसर दिवा भट्ट ने कहा कि हिंदी का विकास केवल हिंदी क्षेत्र में न होकर हिंदी से इतर क्षेत्रों में भी हुआ है। विदेशों में हिंदी के विकास पर चर्चा की जानी चाहिये और उनके योगदान को भी चर्चा में लाया जाना चाहिए, इस संदर्भ में यह संगोष्ठी अवश्य ही महत्वपूर्ण कार्य करेगी।

 प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि यह संगोष्ठी इन्हीं उद्देश्यों को लेकर आयोजित की जा रही है  विदेशों में हिंदी लेखन की विस्तृत परंपरा बन चुकी है, जिसका सम्यक अवलोकन और विश्लेषण होना आवश्यक है साथ ही भारत में भी जो क्षेत्र हिंदी भाषी नहीं हैं वहां जो साहित्य रचा जा रहा है उसका विश्लेषण भी आवश्यक है। इस संदर्भ में यह संगोष्ठी महत्वपूर्ण होगी और हिंदी शोधार्थियों और विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद रहेगी। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ अंजू, डॉ आरती राणा, डॉ प्रवीण कटारिया, डॉ विद्यासागर सिंह, शोधार्थी पूजा, विनय, पूजा यादव और प्री0 पीएच0 डी0 के विद्यार्थी उपेंद्र, सचिन, दीपक, शिवा आदि उपस्थित रहे।

Link: https://docs.google.com/forms/d/1_fW9Jd8aTuzNs7woy6egZiSNZtdvatmvTX9435NqE8Q/edit?pli=1














आप सभी का मंथन विचार पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण में स्वागत है..

"कैमरे के फ़ोकस में - मंथन पत्रिका और विभागीय गतिविधियाँ " को ब्लॉग के बायीं ओर लिंक सूची में देखें .......