जरुरी सूचना

आप सभी का मंथन पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण पर स्वागत है ।

Free Website Templates

Thursday, March 19, 2009

27-28 मार्च 2009 को ‘समकालीन रचनाकार एवं रचनाएं’ विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

हिन्दी विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ
9412207200, 0121-2772455 nclohani@gmail.com, nclohani@yahoo.co.in
सूचना

दिनांक 27-28 मार्च 2009 को ‘समकालीन रचनाकार एवं रचनाएं’ विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है। ध्यातव्य है कि 20 वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध के लगभग दो-तीन दशकों से अब तक का समय औद्योगिक क्रान्ति काल के रूप में जाना जाता है। इस काल में समाज, राजनीति, कला, संस्कृति, साहित्य, दर्शन, संगीत, अर्थ व्यवस्था, इतिहास सहित समग्र मानव-चिन्तन में निरंतर परिवर्तन होता रहा है। यह परिवर्तन साहित्य की समकालीन गद्य-पद्यात्मक सभी विधाओं में भी परिलक्षित हुआ है। भूमण्डलीकरण तथा बाजारवाद का प्रभाव समकालीन रचनाकारों की रचनाओं में स्पष्ट देखा जा रहा है। परंपरागत साहित्यिक विमर्श के इतर भी जनजाति विमर्श, स्त्री विमर्श तथा दलित विमर्श जैसे मुद्दे आज सामने हैं। आधुनिक परिदृश्य में उपर्युक्त विमर्शों ने क्रान्ति की लहर पैदा की है। भारतीय उपमहाद्वीप के विशाल जन समाज को साहित्य ने आज शब्द और कर्म के समाजशास्त्र की ओर प्रवृत्त किया है। इस संगोष्ठी में साहित्य की दुनिया के कई प्रखर आलोचक, बुद्धिजीवी तथा समकालीन साहित्यकार वक्ता के रूप में होंगे। यह संगोष्ठी छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों तथा शिक्षकों के लिए विशेष लाभकारी होगी। इसके माध्यम से साहित्य में कई विमर्शों से हम परिचित हो सकेंगे। इस संगोष्ठी में प्रतिभागिता हेतु कृपया आवागमन संबंधी व्यय अपने स्वयं संस्थान, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय से प्राप्त करने की कृपा करें। स्थानीय आवास आदि की व्यवस्था विश्वविद्यालय द्वारा वहन की जाएगी ।
संगोष्ठी:- समकालीन रचनाकार एवं रचनाएं-(सन् 1980 के बाद के रचनाकर्म पर केन्द्रित) दिनांक:- 27-28 मार्च २००९



पंजीकरण - दिनांक 27 मार्च 2009 समय 09ः00 बजे से 10ः00 बजे तक
उद्घाटन सत्र - दिनांक:- 27 मार्च 2009 समय 10ः00 से 11ः30 तक
अध्यक्षता - प्रो0 एस0 के0 काक, कुलपति जी, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
मुख्य अतिथि - डाॅ0 वी0 एन0 राय, कुलपति, अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा
उद्घाटन वक्तव्य - प्रो0 सुधीश पचैरी, अध्यक्ष हिन्दी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
संचालन - प्रो0 नवीन चन्द्र लोहनी, अध्यक्ष हिन्दी विभाग, चौधरी चरण सिंह वि0 वि0, मेरठ


द्वितीय सत्र - हिन्दी कविता दिनांक:- 27 मार्च 2009 समय 11ः45 से 02ः00 तक
अध्यक्षता - श्री मंगलेश डबराल, प्रख्यात कवि एवं संपादक, नई दिल्ली
वक्तव्य - श्री माहेश्वर तिवारी, सुप्रसिद्ध गीतकार, मुरादाबाद श्री सर्वेन्द्र विक्रम, प्रख्यात कवि, लखनऊ डाॅजितेन्द्र श्रीवास्तव, हिन्दी विभाग, इग्नू दिल्ली श्री महेश आलोक, प्रख्यात कवि, शिकोहाबाद

संचालन - डाॅ0 अनिल त्रिपाठी, जे0 एस0 सी0 कालिज सिकंदरााबाद


तृतीय सत्र - हिन्दी गद्य दिनांक:- 27 मार्च 2009 समय 02ः30 से 05ः00 तक
अध्यक्षता - प्रो0 निर्मला जैन (अध्यक्षता) प्रख्यात आलोचक, गुडगांव
वक्तव्य - श्री अखिलेश, आलोचक एवं संपादक तद्भव, लखनऊ श्री प्रेम जनमेजय, संपादक व्यंग्ययात्रा एवं व्यंग्यकार, नई दिल्ली श्री दामोदर दत्त दीक्षित, सुप्रसिद्ध कहानीकार, मेरठ श्री ओमप्रकाश बाल्मिकी, सुप्रसिद्ध दलित रचनाकार, देहरादून
संचालन - डाॅ0 प्रज्ञा पाठक, रीडर एन0 ए0 एस0 कालिज, मेरठ

चतुर्थ सत्र - हिन्दी आलोचना दिनांक:- 28 मार्च 2009 समय 10ः00 से 01ः00 तक
अध्यक्षता - प्रो0 रामदरश मिश्र (अध्यक्षता), सुप्रसिद्ध साहित्यकार, नई दिल्ली
वक्तव्य - प्रो0 जयसिंह नीरद, हिन्दी विभाग, के0 एम0 इंस्टीट्यूट, आगरा श्री अजय गुप्ता, संपादक गगनाचल, नई दिल्ली डाॅ0 अमरनाथ ‘अमर’ कवि एवं मीडिया विशेषज्ञ, नई दिल्ली डाॅ0 स्मिता चतुर्वेदी, हिन्दी विभाग, इग्नू, नई दिल्ली
संचालन - डाॅ0 जे0 पी0 यादव, एम0 एम0 काॅलिज, मोदीनगर (इस सत्र में शोध पत्रों की प्रस्तुति भी होगी)

समापन सत्र - दिनांक:- 28 मार्च 2009 समय 02ः00 से 04ः00 तक
अध्यक्षता - प्रो0 गंगा प्रसाद ‘विमल’, सुप्रसिद्ध आलोचक एवं कहानीकार, नई दिल्ली प्रो0 हरिराज सिंह, पूर्व कुलपति, इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं कवि, पंतनगर डाॅ0 सविता मोहन, भाषा विभाग, उत्तरांखण्ड सरकार, देहरादून श्री राकेश दुबे, विदेश में हिन्दी लेखन विशेषज्ञ, नई दिल्ली (इस सत्र में शोध पत्रों की प्रस्तुति भी होगी)
संयोजक - प्रो0 नवीन चन्द्र लोहनी, विभागाध्यक्ष हिन्दी चौधरी चरण सिंह वि0 वि0 मेरठ

आप सभी का मंथन विचार पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण में स्वागत है..

"कैमरे के फ़ोकस में - मंथन पत्रिका और विभागीय गतिविधियाँ " को ब्लॉग के बायीं ओर लिंक सूची में देखें .......