हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ विभाग द्वारा 21 -22 फरवरी 2025 को 'हिंदी के प्रवासी साहित्य' और लोक साहित्य विषय पर आधारित दो प्रमुख कार्यक्रम संपन्न किया जा रहे हैं। आप इन कार्यक्रमों में सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रमों की सूचना संलग्न प्रेषित है-
इस अवसर पर निम्न मुख्य कार्यक्रम होंगे-
1 -बैंकों द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान।
2- लोक साहित्यकार संत गंगादास का साहित्यिक अवदान विषय पर संगोष्ठी।
3- हिंदी साहित्यकार कुटीर में कवि गोष्ठी।
4- प्रवासी साहित्य पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी।
5- आरएनटीयू भोपाल द्वारा हिंदी ओलंपियाड प्रारंभ करने संबंधी सूचना का मेरठ में लोकार्पण।
Link- संत गंगादास का साहित्यिक अवदान
Link- हिंदी का प्रवासी साहित्य
डॉक्टर आरती राणा
सचिव आयोजन समिति
हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग चौधरी चरण सिंह विद्यालय मेरठ।