जरुरी सूचना

आप सभी का मंथन पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण पर स्वागत है ।

Free Website Templates

Monday, February 1, 2010

संगोष्ठी सम्बन्धी सूचना

सम्मानीय महोदय,


विश्व भाषा हिन्दी आज अपने नए परिप्रेक्ष्यों में उभरकर सामने आ रही है।यह सोचा जा रहा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ की भाषा हिंदी ही होनी चाहिए।वैश्विक परिप्रेक्ष्य में हिंदी तथा हिंदी वालों की भूमिका पर भी लगातार विचार हो रहा है।भाषा एवं साहित्य के नए रूपों में इधर गैर हिन्दी भाषी राज्यों के निवासियों तथा भारत के प्रवासियों द्वारा हिन्दी में लेखन तथा हिन्दी में विदेशों में हो रहे लेखन से भी हिन्दी के अध्येता, शोधार्थी अवगत होना आवश्यक है क्योंकि जिसे अब हम हिन्दी कह रहे है वह न उत्तर भारत की हिन्दी है और न केवल भारत वालो की। पूरी दुनिया में हिन्दी का विकास अलग-अलग तरह से हो रहा है, साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी के विकास के साथ हिन्दी के विकास के नए दरवाजे खुले हैं। हिन्दी में विधाओं के विकास तथा अन्य भाषाओं तथा अनुशासनों में लिखे गए साहित्य के हिन्दी में हो रहेअनुवाद तथा उसकी आवश्यकता पर गौर करना जरूरी है तभी हिन्दी अपने व्यापक परिप्रेक्ष्य में समझी जा सकती है।हिन्दी भाषा तथा साहित्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार करने के लिए हिंदी विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ दिनांक 12 से 14 फरवरी 2010 तक (तीन दिवसीय) अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी ‘‘ भूमण्डलीकरण के दौर में हिन्दी ’’ आयोजित कर रहा है।
संगोष्ठी में संभावित सत्र इस प्रकार हैं:- कार्यक्रम:-
प्रथम दिन :
उद्घाटन सत्र - ११:00 बजे प्रातः
द्वितीय सत्र - ‘अहिन्दी भाषी क्षेत्र और हिन्दी’ - २:00 बजे से ०५:00 बजे
सांस्कृतिक कार्यक्रम - ०६:00 बजे
द्वितीय दिन :
तृतीय सत्र - ‘वैश्विक परिप्रेक्ष्य में हिन्दी’ - ०९:30 बजे से १२:00 बजे
चतुर्थ सत्र - ‘सूचना प्रौद्योगिकी और हिन्दी’ - ११:45 से ०२:00 बजे

पंचम सत्र - ‘अनुवाद और हिन्दी साहित्य’ - ०२:30 से ०४:15 बजे
मेरठ में स्थानीय भ्रमण - सायं ४:30 बजे
कवि गोष्ठी - सायं ६:00 बजे
तृतीय दिन :
षष्ठ सत्र - ‘हिन्दी साहित्य में विधाओं का विकास’ - ०९:30 बजे से ११:30 बजे
समापन - १२:00 बजे से ०२:00बजे


इस हेतु आपकी प्रतिभागिता पूर्व में स्वीकृति के उपरांत ही होगी। अतः आप अपनी प्रतिभागिता हेतु सूचनाप्रेषित करने के अंतिम तिथि दिनांक 5 फ़रवरी 2010 तक सुनिश्चित करने का कष्ट करें। प्रतिभागिता शुल्क वित्त नियंत्रक, चौधरीचरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के नाम ड्राफ्ट द्वारा अथवा सीधे इलाहाबाद बैंक की मेरठ शाखा M/s bhomandlikaran ke daur mein A/C CCSU, CCS university meerut Account Numbar- 5002507178 -7 में भी प्रेषित कर सकते हैं ।


शिक्षक प्रतिभागियों हेतु 700/- रूपये
शोधार्थियों हेतु 400/-
विद्यार्थियों हेतु 250/-


कृपया पंजीकरण शुल्क /बैंक रशीद फोटोकॉपी /बैंक ड्राफ्ट संलग्न प्रपत्र के साथ प्रेषित करने का कष्ट करें जिससे की आपकी प्रतिभागिता का पंजीकरण हो सके।


इस संगोष्ठी में अन्तरराष्ट्रीय स्तर के हिन्दी साहित्यकार, लेखक, विषय विशेषज्ञ एवं मीडिया से जुड़े लोग वक्ता के रूप में सम्मिलित होंगे।संगोष्ठी के माध्यम से अनेक प्राध्यापक, साहित्य प्रेमी पाठक, विद्यार्थीएवं शोधार्थी साहित्य एवं भाषा सम्बन्धी कई ज्वलन्त मुद्दों से परिचित होंगे । संगोष्ठी में आप सादर आमंत्रित हैं । आपके सहयोग के लिए आभार सहित......




भवदीय
(प्रो0 नवीन चन्द्र लोहनी)
संयोजक संगोष्ठी/अध्यक्ष
हिन्दी विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ।


पंजीकरण फार्म का प्रारूप -


प्रतिभागिता हेतु संपर्क करें-

प्रो० नवीन चन्द्र लोहनी

विभागाध्यक्ष हिन्दी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ।

nclohani@gmail.com, nclohani@yahoo.com Phone & fax-01212772455, +919412207200

फोन नंबर एवं वेब पते -

(विवेक सिंह) , +919027561713vivek.views@gmail.com , nclhindiduniya@gmail.com,http://manthanvicharpatrika.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment

आप सभी का मंथन विचार पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण में स्वागत है..

"कैमरे के फ़ोकस में - मंथन पत्रिका और विभागीय गतिविधियाँ " को ब्लॉग के बायीं ओर लिंक सूची में देखें .......