गत कई वर्षो से यूरोप में आयोजित हिन्दी ज्ञान प्रतियोगिता के आधार पर चयनित विद्यार्थियों के भारत -भ्रमण का कार्यक्रम अक्षरम (नई दिल्ली) संस्था तथा आई0सी0सी0आर0, नई दिल्ली द्वारा किया जाता है। विदेशी छात्र-छात्राओं के इस भारत-भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत गत तीन वर्षो से चयनित विदेशी छात्र-छात्राएं चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के हिन्दी विभाग में भी आते रहे है।
इस वर्ष भी दिनांक 24 अगस्त 2012 को अपराहन 12ः00 बजे अक्षरम् संस्था के द्वारा चार देशों से 12 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का एक दल एवं अक्षरम्, नई दिल्ली तथा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् के पदाधिकारियों के साथ यह विद्यार्थी दल हिन्दी विभाग, चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में आ रहा है।
इससे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों तथा विदेशी विद्यार्थियों को मिलने-जुलने और वैचारिक आदान-प्रदान करने का अवसर मिल सकेगा। इस प्रकार के कार्यक्रम से हिन्दी के विद्यार्थियों का विदेशों में हिन्दी अध्ययन से जुड़े विद्यार्थियों से परिचय होता है तथा हिन्दी के प्रचार प्रसार को एक नई गति मिलती है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित है।
हिन्दी विभाग में दिनांक २४ अगस्त २०१२ को अपराहन १२.०० बजे आ रहे छात्र छात्राओं की सूची-
विद्यार्थियों के नाम देश/नगर
Chiara Pezzani JNCC Russia
Ivan Petrov samara Univ. Russia
Kseniya Syrtsova Univ. Russia
Christina Ananjina Univ. Russia
Nikita Kulikov Univ. Russia
Ofimkina Evgeniya Univ. Russia
Péter Király Hungary
Vitasta Raina London
Pavneet Bason London
Siddhant Nodiyal Nottingham
Marius BLAGA Romania
Loshakova Tatiana JNCC Russia
Konstantin Rotkevich JNCC Russia
No comments:
Post a Comment