जरुरी सूचना

आप सभी का मंथन पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण पर स्वागत है ।

Free Website Templates

Tuesday, March 22, 2022

वेबगोष्ठी: कामकाज का बदलता स्वरूप और हिंदी तकनीक

 हिंदी विभाग चौधरी चरण सिंह विद्यालय मेरठ एवं हिंदी विभाग के पुरातन छात्र परिषद् द्वारा आज दिनांक 28 मई 2020 को साय 04 बजे से ज़ूम के माध्यम से online वेबगोष्ठी 'कामकाज का बदलता स्वरुप और हिंदी तकनीक' का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रतिकुलपति प्रो0 वाई विमला ने कहा कि हिंदी जन जन की भाषा है, लेकिन तकनीक में हिंदी को अभी और विकास की आवश्यकता है।हिंदी तकनीक में काम करने वाले लोग लगातार इस दिशा में काम कर रहे है। नवीन लोहनी जी इस दिशा में महत्वपूर्ण काम कर रहें है। वे पारिभाषिक शब्दावली को भी बहुत सहज रूप में प्रयोग करते हैं।
वेबगोष्ठी का संचालन एवं अतिथियों स्वागत  करते हुए हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि तकनीक के स्तर पर हमें लगातार सीखना है, ताकि विद्यार्थी लाभान्वित हो सके। देश विदेश में भी हिंदी आगे बढ़ रही है, इसमें तकनीक हमारी बड़ी सहायक सिद्ध होगी। दुनिया के 5 देशों और 18 राज्यों से प्रतियोगी कार्यक्रम से जुड़ें। प्रोo नवीन चन्द्र लोहनी ने किया 
 वेबगोष्ठी में मुख्यवक्ता श्री बालेन्दु शर्मा दाधीच, निदेशक भारतीय भाषाएं, माइक्रोसाफ़्ट रहे. मुख्य वक्ता डॉ बालेंदु शर्मा दाधीच ने कहा कि अगर हम कंपनियो द्वारा बनाई गई टेक्नोलोजी का प्रयोग ही नहीं करते तो उनके विकास का कोई औचित्य नही है, माइक्रोसॉफ्ट विंडो को पूरी तरह हिंदी में प्रयोग कर सकते हैं।
तकनीक ने हिंदी के नए क्षेत्रों में रोजगार के अवसर दिया है।
जब नई तकनीक अति है तो उसे अपनाने में थोड़ी असहजता होती है, लेकिन धीरे धीरे हम तकनीकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। हो सकता है कुछ रोजगार खत्म  हो लेकिन नय अवसर इससे ज्यादा संख्या में सृजित होंगे। आज के समय हम तकनीक से दूरी बनाकर नहीं रह सकते।
हिंदी में नई आई तकनीक का विस्तृत ब्यौरा इन्होंने अपनी प्रस्तुति में दिया।
उन्होंने इस अवसर पर प्रतियोगियों की जिज्ञासाओं के भी उत्तर दिये।  
प्रोo लोहनी ने बताया की हिंदी विभाग एवं पुरातन छात्र परिषद् द्वारा आयोजित यह online वेबगोष्ठी फेसबुक पर भी लाईव प्रसारित की गई.... प्रोo लोहनी ने बताया कि फेसबुक पर भी सैकड़ों लोगों द्वारा ऑनलाइन वेबगोष्ठी की सराहना की गई।
इस लाइव कार्यक्रम में संकायाध्यक्ष कला प्रो योगेंद्र सिंह प्रोo जयमाला, प्रोo असलम जमशेदपुरी, प्रोफेसर वीरपाल सिंह प्रोफेसर , प्रोo एके चौबे, डॉ एस के सागर, चंडीगढ़ से डॉक्टर गुरमीत सिंह, जर्मनी से प्रोफेसर आर पी भट्ट, डा नमिता जैन, डॉ रविन्द्र राणा, डॉ आरती राणा, डॉ अंजू, डा प्रवीण कटारिया,  मोनू सिंह, डा विपिन शर्मा, डा विद्या सागर सिंह, डा सरिता, डा राजेश चौहान,  डा ममता, डा राजीव पुंडीर, डा पूनम यादव, नेत्रपाल, योगेन्द्र सिंह,  मोहनी कुमार सहित 100 से अधिक सदस्यों ने प्रतिभागिता की साथ ही अनेक  महाविद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षक भी शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

आप सभी का मंथन विचार पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण में स्वागत है..

"कैमरे के फ़ोकस में - मंथन पत्रिका और विभागीय गतिविधियाँ " को ब्लॉग के बायीं ओर लिंक सूची में देखें .......