जरुरी सूचना

आप सभी का मंथन पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण पर स्वागत है ।

Free Website Templates

Friday, August 19, 2022

19 मई 2022 को हिंदी विभाग का 20 वां स्थापना वर्ष

 हिंदी विभाग

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ


प्रेस विज्ञप्ति

आज दिनांक 19 मई 2022 को हिंदी विभाग के 20 वें स्थापना वर्ष के अवसर पर हिंदी विभाग में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की अघ्यक्षता संकायाध्यक्ष कला एवं अध्यक्ष, हिंदी विभाग प्रो॰ नवीन चन्द्र लोहनी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो॰ सुनील कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, केन्द्रीय हिंदी संस्थान, अहमदाबाद केन्द्र



रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो॰ नवीन चन्द्र लोहनी ने कहा कि हमें समय का महत्व समझना चाहिए। विद्यार्थी जीवन में अनुशासन, निरंतर अध्ययन ही सफलता की कुंजी है। व्यक्ति को अपने काम में कुशल होना चाहिए। मेहनती और अपने काम में माहिर व्यक्ति की जरूरत प्रत्येक क्षेत्र में हैं। काम से ही व्यक्ति की पहचान होती है। इसलिए विद्यार्थी जीवन में अध्ययन करना ही छात्र जीवन को सफल बनाता है। आज हम जो सीखेंगे वही हमारे भविष्य की नींव बनेगा। एक अच्छा भविष्य हमारे आज पर निर्भर है। इसलिए हमें अपने सभी कार्य समय पर पूरे करने चाहिए एवं अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहना चाहिए।

प्रो॰ लोहनी ने हिंदी विभाग के शोधार्थी अंकिता तिवारी, हिमांशधर द्विवेदी तथा जया को सहायक आचार्य पदों पर नियुक्ति हेतु बधाई और शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो॰ सुनील कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, केन्द्रीय हिंदी संस्थान, अहमदाबाद ने कहा कि हिंदी विभाग अपने स्थापना वर्ष से ही भाषा और अध्ययन के क्षेत्र में निरंतर विकास कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदी विभाग का पूर्व छात्र होने के नाते मेरा विभाग के प्रति गहरा लगाव है। जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मुझे यही से प्राप्त होती है। जो विद्यार्थी विभाग में आता है उसे अपने सर्वांगींण विकास के लिए व्यापक रूप में संसाधन प्राप्त होते हैं। 

विभाग के शिक्षक डाॅ॰ प्रवीण कटारिया ने कहा कि अध्यापक और विद्यार्थी का संबंध अभिभावक से भी ज्यादा जिम्मेदारी का होता है। अध्यापक यह कोशिश करता है कि वह अध्ययन में कमजोर कम बौद्धिक स्तर वाले विद्यार्थियों को भी अधिक सीखने के लिए प्रेरित कर सके। ताकि वह तीव्र  बौद्धिक स्तर वाले विद्यार्थियों के साथ सहभागिता कर सके।

विभाग के शिक्षक डाॅ॰ यज्ञेश कुमार ने कहा कि अध्ययन-अध्यापन के संसाधनों में हिंदी विभाग समृद्ध है, विद्यार्थियों को इस संसाधनों का प्रयोग करते हुए सफलता पाने के लिए प्रयासरत  रहना चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन विभाग के शोधार्थी मोहनी कुमार ने किया।

कार्यक्रम में डाॅ॰ प्रियंका, डाॅ॰ आरती राणा, विनय कुमार, कु॰ पूजा, पूजा यादव, पुष्पेन्द्र कुमार, अजय कुमार, अरूण कुमार, आकाश, प्रियंका कुशवाह, अपूर्वा, प्रिंसी, नवीन, अलतशा, शाहवेज, शौर्य, विवेक, शिवानी, काजल, केशव, राधा, शिवम, प्रियांश, निकुंज आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।

















No comments:

Post a Comment

आप सभी का मंथन विचार पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण में स्वागत है..

"कैमरे के फ़ोकस में - मंथन पत्रिका और विभागीय गतिविधियाँ " को ब्लॉग के बायीं ओर लिंक सूची में देखें .......