जरुरी सूचना

आप सभी का मंथन पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण पर स्वागत है ।

Free Website Templates

Monday, April 12, 2010

हिंदी विभाग की नई उपलब्धियां :मोनू सिंह, पुष्पेन्द्र और नेत्रपाल

हिन्दी विभाग हिंदी परिषद् चौ 0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठप्रेस विज्ञप्ति दिनांक 12।04।२०१०
चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय,मेरठ के हिन्दी विभाग में छात्रों ने अपने अभूतपूर्व उपलब्धियों को निरन्तर जारी रखा है। 27 दिसम्बर, 2009 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा ली गई नेट एवं जे0आर0एफ0 परीक्षा में विभाग के तीन विद्यार्थी सफल हुए है इनमें दो छात्रों को जे0आर0एफ0 एवं एक को नेट में उत्तीर्ण घोषित किया गया है।हिन्दी विभाग में आज इन उपलब्धियों के लिए छात्रों को प्रोत्साहन देने हेतु सम्मानित किया गया। हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो0 नवीन चन्द्र लोहनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में प्रो0 लोहनी ने जे0आर0एफ0 उत्तीर्ण एम0फिल0 के छात्र नेत्रपाल सिंह एवं पुष्पेन्द्र कुमार तथा नेट उत्तीर्ण पीएच0डी0 शोधार्थी मोनू सिंह को बधाई दी तथा विभाग के अन्य छात्र-छात्राओं से इसी प्रकार श्रेष्ठ उपलब्धियाँ प्राप्त करने के लिए कहा। प्रो0 लोहनी ने कहा कि आठ वर्षों में विभाग के छात्र-छात्राओ ने प्रतिवर्ष अपनी उपलब्धियाँ निरन्तर जारी रखी है उनमें शैक्षणिक और अकादमिक उपलब्धियों में आए सुधार के लिए विद्यार्थियों की मेहनत तथा शिक्षकों का योगदान है। प्रो0 लोहनी ने विभाग के छात्र-छात्राओं के वर्षभर विभाग द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रमों में सहयोग की भी सराहना की और कहा कि इस वर्ष के अच्छे शोध कार्यों पर आधारित पुस्तकों का प्रकाशन भी किया जाएगा। प्रो0 लोहनी ने यह भी घोषणा की कि इन छात्र-छात्राओं को स्थापना दिवस के अवसर पर 14 मई २०१० को माननीय कुलपति जी द्वारा भी सम्मानित कराया जाएगा। इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 में जून तथा दिसम्बर की परीक्षा में मिलाकर अब तक कुल छः छात्र-छात्राओं ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की जिनमें दो जे0आर0एफ0 भी है।पूर्व के वर्षों में भी हिन्दी विभाग के छात्र-छात्राओं ने निरन्तर नेट परीक्षाओं में बेहतर परिणाम प्रदर्शित किया है। इनमें सीमा शर्मा, राजेश कुमार, सुनील कुमार, रमेश कुमार, सुमन रानी, रूबी देवी, कमल लता, अलका, पुष्पेन्द्र तथा सुशील शामिल है। विश्वविद्यालय परिसर में हिन्दी विभाग वर्ष 2002 में प्रारम्भ हुआ और विभाग का पहला एम0फिल0 सत्र 2005 में सम्पन्न हुआ। तब से निरन्तर प्रतिवर्ष नेट उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की संख्या विभाग में बढ़ती गई है। इसी प्रकार हिन्दी शोध से जुड़े हुए अनेक विद्यार्थी कई शिक्षण संस्थाओं में अध्यापन कार्य कर रहे है जबकि अनेक छात्र-छात्राएँ व्यवसायिक हिन्दी, पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होने के बाद कई टेलीविजन चैनलों समाचार-पत्रों में कार्यरत हैं।विभाग के हिन्दी परिषद द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम में परिषद ने अपनी ओर से सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। हिन्दी परिषद के अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव अजय कुमार सहित सभी पदाधिकारियों ने भी भविष्य में विशेष उपलब्धियों वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार ने किया। इस अवसर पर विभाग के रवीन्द्र कुमार, सीमा शर्मा, नेहा पालनी, विवेक सिंह, अंजु, ममता, रेखा, संजय, राजेश ढांडा, राहुल कुमार, राजेश चौहान, अमित कुमार, नीलू धामा सहित शिक्षक एवं अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

आप सभी का मंथन विचार पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण में स्वागत है..

"कैमरे के फ़ोकस में - मंथन पत्रिका और विभागीय गतिविधियाँ " को ब्लॉग के बायीं ओर लिंक सूची में देखें .......