जरुरी सूचना

आप सभी का मंथन पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण पर स्वागत है ।

Free Website Templates

Sunday, April 1, 2012

श्री विभूति नारायण राय, कुलपति, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय वर्धा, स्विटज़रलैंड स्थित लुसान विश्वविद्यालय में : कुछ फोटो और बातें



   दिनांक  19 मार्च को श्री विभूति नारायण  राय, कुलपति, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय वर्धा 12 बजे स्विटज़रलैंड स्थित लुसान विश्वविद्यालय आए . दक्षिण एशियाई अध्ययन विभाग में आकर श्री राय ने विद्यार्थियों के साथ विभागाध्यक्ष प्रोफ. माया बुर्गेर, हिंदी विभाग में प्राध्यापक श्री निकोला पोज्ज़ा एवं विश्वविद्यालय में कविगुरू रवीन्द्रनाथ टेगोर चेयर पर आई. सी. सी. आर. द्वारा नियुक्त प्रोफ. नवीन चन्द्र लोहनी की उपस्थिति में बातचीत की, उन्होंने  बताया कि  महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय वर्धा हिंदी पाठ्यक्रमों के विकास में विश्व भर के विश्वविद्यालयों को सहयोग कर रहा है. इसके अंतर्गत उस देश की आवश्यकता के अनुसार पाठ्यक्रम निर्माण, उसके लिए पाठ्यसामग्री एवं दृश्य-श्रव्य सामग्री का निर्माण शामिल है. उन्होंने इस संदर्भ में बुडापेस्ट विश्वविद्यालय के लिए तैयार किए जा रहे पाठ्यक्रम की जानकारी भी दी.
श्री राय ने बताया कि विश्व भर में हिंदी शिक्षण को समृद्ध करने के उद्देश्य से उनका विश्वविद्यालय हिंदी प्राध्यापकों के लिए ओरिएंटेसन कार्यक्रम भी चला रहा है, इस कड़ी में तीसरा ओरिएंटेसन कार्यक्रम माह नवम्बर २०१२ में संभावित हैं , इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर भी उन्होंने विस्तार में अवगत कराया .उन्होंने  विदेशी विश्वविद्यालयों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के लिए हिंदी अध्ययन एवं हिंदी बोलने के लिए विविध प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की भी जानकारी दी और कहा कि विश्वविद्यालय इस कार्यक्रम में कई अन्य संस्थाओं से सामान्य शुल्क पर शिक्षण-प्रशिक्षण दे रहा है . उन्होंने इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की भी चर्चा की.
श्री राय ने हिंदी के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को इन कार्यक्रमों हेतु महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय वर्धा के लिए आमंत्रित किया .विभाग की अध्यक्ष प्रोफ. माया बुर्गेर ने इन जानकारियों एवं कार्यक्रमों की सूचना के लिए श्री राय का लुसान विश्वविद्यालय आने पर स्वागत किया और आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हिंदी के विकास के लिए वह अपने विभाग के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को इससे जोड़ना चाहेंगी. उन्होंने लुसान विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय स्वरुप एवं शिक्षण की जानकारी दी. इसके उपरांत उन्होंने  लुसान के प्रसिद्ध लुसान झील एवं चर्च देखे. इससे पूर्व लुसान विश्वविद्यालय आने पर श्री एवं श्रीमती राय का कफितेरिया में प्रोफ. माया बुर्गेर, एवं निकोला पोज्ज़ा ने स्वागत किया. उन्होंने लुसान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय देखा इस अवसर पर हिंदी विभाग में प्राध्यापक श्री निकोला पोज्ज़ा एवं विश्वविद्यालय में कविगुरू रवीन्द्रनाथ टेगोर चेयर पर आई. सी. सी. आर. द्वारा नियुक्त प्रोफ. नवीन चन्द्र लोहनी एवं पुस्तकालय में कार्यरत श्री मार्क थीफनौअर ने उन्हें पुस्तकालय के सम्बन्ध में जानकारी दी .इस यात्रा में उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती पद्मा राय भी शामिल रहीं ... (http://hindi-vishwa.blogspot.in/





No comments:

Post a Comment

आप सभी का मंथन विचार पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण में स्वागत है..

"कैमरे के फ़ोकस में - मंथन पत्रिका और विभागीय गतिविधियाँ " को ब्लॉग के बायीं ओर लिंक सूची में देखें .......